24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का लक्ष्य हो शिक्षा : डीएम

प्रखंड मुख्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय कैदी सिंहपुर में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

प्लस टू उच्च विद्यालय कैदी सिंहपुर में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

चित्रकला प्रदर्शनी नंदलाल बोस दीर्घा का डीएम ने किया उद्घाटन

समारोह में मैट्रिक व इंटर में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

हलसी.

प्रखंड मुख्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय कैदी सिंहपुर में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह विभाग के कुमार अभिनव, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, बीडीओ अर्पित आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीएम द्वारा कार्यक्रम का नंदलाल बोस दीर्घा का भी उद्घाटन किया. इससे पूर्व छात्रों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. वहीं विद्यालय के द्वारा कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को अंग वस्त्र, आर्ट एजुकेशन लिटरेचर के साथी बुक एवं हस्तकला प्रिंटिंग देकर सम्मानित किया गया. इस वर्ष की मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मैट्रिक में प्रथम स्थान टुनटुन कुमार, द्वितीय स्थान धर्मेंद्र कुमार एवं तृतीय स्थान अमन शक्ति, इंटरमीडिएट साइंस से प्रथम स्थान मानसी कुमारी, द्वितीय स्थान शुभम कुमार, तृतीय स्थान शिवानी कुमारी एवं इंटरमीडिएट कला से प्रथम स्थान सुशील कुमार, द्वितीय स्थान अमरजीत कुमार एवं तृतीय स्थान शिल्पी कुमारी को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डीएम द्वारा पौधारोपण किया गया. डीएम ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभागों में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करना है. इसके साथ ही डीएम ने उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी. उन्होंने कहा कि हलसी राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसको लेकर विद्यालय परिसर में बच्चों को प्रेरित करने के लिए छात्र प्रतिभा समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही साथ आज अहिल्याबाई होलकर जी का 300वीं जयंती भी है. इस अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रदर्शनी नंदलाल बोस दीर्घा का उद्घाटन एवं बच्चों से बातचीत करने का मौका मिला है. विद्यालय में ऐसा कार्यक्रम करने से शिक्षा के प्रति काफी उत्साह भी बढ़ाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel