24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप पर लदा आठ मवेशी जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

टाउन थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास से तस्करी कर ले जा रहे एक पिकअप लदे आठ मवेशी को जब्त कर लिया गया है, जबकि दो को गिरफ्तार किया गया.

टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास से जब्त हुआ वाहन

विहिप व गौरक्षा संगठन के तत्परता से दो धराये, दो फरार

लखीसराय. टाउन थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास से तस्करी कर ले जा रहे एक पिकअप लदे आठ मवेशी को जब्त कर लिया गया है, जबकि दो को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क से होकर गुजर रहे पिकअप पर लदे मवेशी को तस्करी कर ले जाने की सूचना विश्व हिंदू परिषद, हिंदू परिषद, बजरंग दल व गौरक्षा दल को मिली.

इन संगठन के सदस्यों ने तुरंत बाइक से पीछा कर पिकअप (बीआर 53जी 5804) वाहन को घेर पकड़ लिया तथा 112 को फोन कर पुलिस को सूचित किया. वहीं वाहन पकड़ने के तुरंत बाद ही उसपर सवार तस्कर अमहरा गांव निवासी फिरोज खां व छोटी दरगाह निवासी राजा कुरैशी फरार हो गये, जबकि वार्ड संख्या दो इंगलिश भोला निवासी वाहन मालिक रामस्वरूप यादव के पुत्र शैलेंद्र यादव व उसी वार्ड के वाहन चालक राजो महतो के पुत्र नंदलाल कुमार को पकड़ा गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि गौरक्षा दल द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए मवेशी व वाहन को जब्त कर लिया गया है, जबकि तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया बताया कि पिकअप में तीन बाछी, तीन भैंस का बच्चा (पारा) व दो गाय क बछड़े को बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गौरक्षा दल के जिला प्रमुख गरीब साव के पुत्र पंकज कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके पर बजरंग दल के मुंगेर विभाग सहसंयोजक सोनू पटेल, जिला मंत्री बंटी कुमार, जिला सहसंयोजक सुननी सुमन, नगर मिलन केंद्र प्रमुख हनी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

———————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel