लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार पीएसएस में पावर ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य को लेकर मंगलवार को शहर के पुरानी बाजार व नया बाजार सहित आसपास के क्षे़त्र की बिजली सुबह 9 बजकर 30 मीनट से संध्या चार बजे तक बिजली बाधित रहेगी. जिस कारण क्षेत्र के पुरानी बाजार, रेलवे फीडर, बालगूदर फीडर, सूर्यगढ़ा फीडर से संबंधित बिजली के अलावे नया बाजार के बडी दुर्गा स्थान से समाहरणालय तक के सहित तेतरहाट फीडर, रामगढ़ चौक फीडर, हनुमान नगर फीडर, पतनेर फीडर, मननपुर फीडर की बिजली बाधित रहेगी. उक्त आश्य की जानकारी कार्यपालक अभियंता सुमन सौरभ ने दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की बारिश की स्थिति पर कार्य में बदलाव भी हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है