जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन मेले का सिविल-सर्जन ने किया शुभारंभ
लखीसराय.
जनसंख्या दिवस के अवसर पर सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन दीप जलाकर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन सेवा पखवारा 11 से 31 जुलाई तक चलाया जाना है, जिसमें जीविका द्वारा भी लोगों को परिवार नियोजन के फायदे के बारे में जानकारी देकर जागरूकता फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हम परिवार को छोटा रखते हैं तो हमारे पास जो संसाधन है, अपने लोगों के लिए उसपर किसी तरह का दवाब नहीं पड़ेगा. वहीं अगर जनसंख्या बढती है तो उसका नकारात्मक प्रभाव पर्यावरण पर भी पड़ेगा. साथ ही हमारे बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा. इसलिए समाज के लोगों को ये बात समझनी चाहिए की छोटा परिवार ही सुखी परिवार है. डीसीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि इस पखवारे में परिवार नियोजन के दोनों साधन अस्थायी एवं स्थायी के बारे में समुदाय को बताया जाना है. साथ ही लोगों के बीच सामुदायिक भागीदारी भी बढ़ानी जरूरी है, जिसमें परिवारी नियोजन के महत्व को समझा जा सके एवं परिवार नियोजन के तरीके को लोग अपनाने में किसी भी तरह की हिचकिचाहट न करें, क्योंकि मिशन परिवार विकास के तहत जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है. डीसीएम ने बताया कि शादी के बाद अपने दो बच्चो के बीच अन्तराल जरूर रखें. इसके लिए परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का इस्तेमाल करें. ये साधन अपने क्षेत्र की आशा से या स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क मिल जायेगा. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, प्रबंधक नंदकिशोर भारती , फैमली प्लानिग काउंसेलर, एएनएम, जीएनएम के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है