लखीसराय.
उत्पाद पुलिस ने हलसी थाना क्षेत्र से तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. हलसी थाना क्षेत्र के वहछा गांव से उत्पाद पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले रामाधीन ढाढ़ी के पुत्र रविंद्र ढाढ़ी को पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उधर, प्रतापपुर मोड़ से दो लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. मामले में उत्पाद पुलिस ने रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बरतारा गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी बिंद के पुत्र बाइक चालक राज्यपाल कुमार को तथा इसी गांव के रहने वाले चूल्हन मांझी के पुत्र बाइक सवार अजय मांझी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब के परिवहन में उपयोग में ले जा रहे बाइक को भी जब्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है