लखीसराय. समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी के कार्यालय में जिला नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता एडीएम सुधांशु शेखर ने की. बैठक में माह जून 2025 तक निष्पादित-लंबित वादों की संख्या व उसमें सन्निहित राशि की समीक्षा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि नीलाम पत्र संबंधित नोटिस का तामीला कॉल अथवा व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से भी किया जा सकता है. सबसे पुराना मामले को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन के लिए सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. प्रत्येक गुरुवार को निर्धारित समय 12 बजे दोपहर से तीन बजे अपराह्न तक नीलाम से संबंधित न्यायालय के संचालन का निर्देश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया गया. मौके पर जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रवि कुमार, वरीय उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सहित अन्य नीलाम पत्र पदाधिकारी तथा पेशकार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है