हलसी. थाना परिसर में शनिवार को हलसी थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी सुश्री अंजली एवं थानाध्यक्ष रंजन कुमार की देखरेख हुआ. जिसमें कुल 11 मामले में दो मामले को निष्पादन किया गया. नये तीन मामले एवं पांच पुराने मामले के दूसरे पक्ष को अगली सुनवायी को लेकर नोटिस भिजवाया गया है. वहीं 11 पुराने मामले में दो निष्पादित मामले बिल्ली गांव से दुखी ठाकुर के पुत्र शंभू ठाकुर बनाम रामचंद्र साव के पुत्र माको साव के बीच रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे मापी एवं पंचायत स्तर से सुनवाई करते हुए निष्पादन की गयी. भानपुर पंचायत से स्व. विश्वनाथ यादव के पुत्री काजल कुमारी एवं अपने दादा हरि यादव के बीच बटवारा यानी हिस्सा को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे समाज के स्तर पर निष्पादन किया गया. जनता दरबार में मौजूद थानाध्यक्ष रंजन कुमार, अंचलाधिकारी सुश्री अंजली, एसआई रोहित कुमार, एसआई अमृता कुमारी के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है