लखीसराय.
चानन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नीमतर बिछवे मुसहरी में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत विद्यालय मरम्मती कार्य में अनियमित की शिकायत के बाद डीपीओ योजना एवं लेखा शाखा शिक्षा विभाग लखीसराय संजय कुमार के द्वारा विद्यालय प्रधान को पत्र भेजकर मामले में संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे के अंदर कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया था. पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में कराये गये योजनाओं असैनिक कार्य की गुणवत्ता व पूर्णता की जांच हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर योजनाओं की जांच करायी गयी. 29 अप्रैल 2025 को विद्यालय प्रधान द्वारा आवेदन देकर कहा गया कि उनके फर्जी हस्ताक्षर गलत वाउचर संलग्न कर संबंधित राशि की निकासी गलत तरीके से करने का प्रयास किया गया. जिसका जांच टीम द्वारा समर्पित रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है. विद्यालय में कार्य प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की गयी है. विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि यदि आपका फर्जी हस्ताक्षर गलत वाउचर संलग्न कर संबंधित राशि के निकासी गलत तरीके से करने का प्रयास किया गया. तब इस मामले में संबंधित संवेदक अमन ट्रेडर्स नया बाजार लखीसराय पर प्राथमिकी दर्ज कर कांड तथा स्पष्ट प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर कार्यालय को समर्पित करें. अन्यथा यह समझ जायेगा कि मामले में आपकी भी संलिप्तता है. इधर, पूर्व में इस तरह के दिये गये गये निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर विद्यालय प्रधान से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है