सूर्यगढ़ा.
प्रखंड के मानिकपुर क्षेत्र के बाकरचक गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में गुरुवार को टाल फसल सुरक्षा समिति बंशीपुर, कोनीपार, बाकरचक व दिघड़ी का पांचवां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. समिति के पदेन अध्यक्ष कृष्णचंद्र महतो की अध्यक्षता में मंच का संचालन महासचिव संदेश पटेल ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के अलावा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार, लखीसराय के प्रखंड कृषि चंद्रप्रकाश शुक्ल, पदाधिकारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार राय और सुभाष कुमार, जमालपुर विधानसभा के प्रभारी रामदेव मंडल, जदयू के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र महतो, जदयू के प्रदेश सचिव व पूर्व प्रखंड प्रमुख एवं समिति के संरक्षक सदस्य प्रवीण कुमार, मदनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नंदन कुमार, रामपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार महतो, मुखिया रंजीत मंडल, पाली पंचायत के पूर्व मुखिया सत्यनारायण महतो सहित कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित व राष्ट्रीय गान के साथ किया गया. आगत अतिथियों को समिति के सदस्यों के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पमाला भेंटकर सम्मानित किया गया. समिति के अभिभावक सदस्य कमलेश्वरी महतो ने स्वागत भाषण दिया गया.जबकि अभिभावक सदस्य देवनारायण मेहता, अवध किशोर मेहता, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने समिति द्वारा समिति के गठन के पूर्व और वर्तमान के हालात पर चर्चा की गयी. युवा व्रिगेडियर मनीष कुमार ने समिति के बढ़ते आयाम के पीछे सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के आशीर्वाद का बताया. महासचिव संदेश पटेल ने एक बार फिर अपने किसानों को अपने फसलों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाये रखने का आह्वान किया, साथ ही साथ जिलेभर से सबसे ज्यादा लंबी सड़कों विशेष कर टाल क्षेत्र में लगभग 11 किलोमीटर एकमुश्त सड़क इसके अलावा अन्य ग्रामीण सड़क के दो उच्च कोटि के आरसीसी पुल के शिलान्यास को समिति के तमाम किसानों का परिचायक बताया. कार्यक्रम की सफलता में पंकज सहनी के संगीत टोली में शामिल गायिका मुस्कान भारती, सुहानी सौरव जी और ललीत जी ने अपने संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है