लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार ने बुधवार को ऑफिसर कॉलोनी स्थित ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस में एफसीएल के नौ अभियंताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित उप सचिव सह नोडल पदाधिकारी देवदत्त दास झारखंड की उपस्थिति में ईवीएम, वीवी पैट का एफसीएल कार्य प्रारंभ कराया गया. यह कार्य बुधवार से प्रारंभ होकर आगामी सात जून तक चलेगा. एफसीएल के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं डीएम के द्वारा आग्रह किया गया कि एफसीएल कार्य के दौरान प्रत्येक दिन मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि की उपस्थित सुनिश्चित करायें. उप सचिव सह नोडल पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वीवी पैट का एफसीएल कार्य का निरीक्षण किया गया एवं कार्य वे संतुष्टि जाहिर की गयी. जिला निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया कि ईवीएम वीवी पैट का कार्य पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जा रहा है. एफसीएल कार्य में लगे सुरक्षा कर्मियों को कहा गया कि बिना लॉग बुक में प्रविष्ट के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं कराया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है