कजरा. एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान के दौरान सात साल से फरार महिला नक्सली रूबी देवी (34 वर्ष) को चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा कोड़ासी से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार नक्सली रूबी देवी
चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा कोड़ासी गांव निवासी विलक्षण कोड़ा उर्फ बिलेछन कोड़ा उर्फ विलोचन कोड़ा की पत्नी है. उसपर लखीसराय और मुंगेर जिले में नक्सल गतिविधियों से जुड़े गंभीर मामले दर्ज हैं. इस संबंध में एसटीएफ डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि रूबी देवी वर्ष 2019 से फरार चल रही थी. अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग जगहों पर रहती थी. उसके खिलाफ मुंगेर जिले जिले के लड़ैयाटांड़ थाना कांड 22 सितंबर 2019 को आर्म्स एक्ट व यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. लखीसराय जिला के चानन थाना में 19 अगस्त 2019 को आर्म्स एक्ट एवं यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज था. बताया गया कि लगातार मिल रहे इनपुट के आधार पर एसटीएफ की एक विशेष टीम ने इस महिला की तलाश तेज की थी. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है