25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुमतार गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के दौरान हुई मारपीट में महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना को लेकर प्रथम पक्ष से विरो ठाकुर के पुत्र विनोद ठाकुर, विनोद ठाकुर की पत्नी गीता देवी एवं पुत्र मनीष कुमार घायल हो गये.

हलसी.थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुमतार गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के दौरान हुई मारपीट में महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना को लेकर प्रथम पक्ष से विरो ठाकुर के पुत्र विनोद ठाकुर, विनोद ठाकुर की पत्नी गीता देवी एवं पुत्र मनीष कुमार घायल हो गये. घायल विनोद ठाकुर ने बताया कि उनके मकान के पीछे उनकी जमीन छुटी हुई है जिसे अंचल अमीन के द्वारा मापी भी कराया गया था. उसके बाद मकान बनाने के दौरान खिड़की में छज्जा दिया जा रहा था. तभी दिनेश साव के पुत्र सरोज साव, छोटन केवट के पुत्र रामबालक केवट, मिश्री चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी एवं शिव कुमार साव के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया है. जिसमें उनके साथ ही उनकी पत्नी व बेटे भी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घटना के बाद ग्रामीण के सहयोग से मामला को शांत कराया गया एवं उन लोगों का इलाज कराया गया. इस संबंध में हलसी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने कहा मारपीट मामले को लेकर आवेदन दिया गया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई प्रारंभ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel