लखीसराय
. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने नागेश्वर राम के पुत्र अवधेश राम को पीटकर जख्मी कर दिया. घायल का सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज हुआ. घायल अवधेश राम की पत्नी रीता देवी द्वारा तेतरहाट थाना में आवेदन दिया गया है. शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में कहा है कि 27 जून की अपराह्न सात बजे स्व जोगीराम के पुत्र अरुण राम एवं मिथिलेश उर्फ मतलु राम, रामदास राम के पुत्र मुकेश राम, स्व रामचरित्र राम के पुत्र राजेश राम आदि ने घर में घुसकर शिकायतकर्ता रीता देवी एवं उसकी बेटी के साथ मारपीट की. 29 जून रविवार की पूर्वाह्न छह बजे घर में घुसकर मारपीट किया गया. रविवार को मारपीट में अरुण राम, मिथिलेश उर्फ मतलू राम, मुकेश राम के अलावा मुकेश राम का पुत्र अंकित कुमार, अरुण राम का पुत्र अमन कुमार एवं राजू कुमार, नंदकिशोर राम का पुत्र राहुल कुमार आदि भी शामिल था. आवेदन में शिकायतकर्ता ने कहा है कि भूमि विवाद के कारण बार-बार विपक्षी द्वारा घर में घुसकर मारपीट किया जा रहा है. तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है. आवेदन प्राप्त हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है