सूर्यगढा. स्थानीय थाना क्षेत्र के पवई गांव के रहने वाले सुभाष सिंह के पुत्र अमित कुमार ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए सूर्यगढ़ा थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 24 मई 2025 की रात 10 बजे की बतायी गयी है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 165/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पवई गांव के रहने वाले निर्मल सिंह एवं उनके पुत्र मृत्युंजय कुमार, सुशांत कुमार तथा सहजानंद सिंह के दो पुत्र टीपू कुमार व विदुर जी को नामजद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है