चानन.
जन सुराज पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह प्रखंड उपाध्यक्ष शिवदानी शर्मा के विरुद्ध चानन थाना में बुधवार को एक मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि रामलबीघा गांव निवासी शिवदानी शर्मा के विरुद्ध धनबह बेलदरिया गांव निवासी मुसाफिर ठाकुर द्वारा शिवदानी शर्मा से पैसा मांगने पर मारपीट की गयी. आवेदन के माध्यम से बताया गया कि मुसाफिर ठाकुर ने शिवदानी शर्मा को 21 हजार रुपये नगद दिया था, जो मांगने पर उनके साथ मारपीट करने लगा. जिसको लेकर चानन थाना में आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है, जांचों उपरांत कार्रवाई की जायेगी. वहीं शिवदानी शर्मा ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है