28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली चोरी के आरोप में पेट्रोल पंप समेत विभिन्न प्रतिष्ठानों पर प्राथमिकी

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शरमा, परसावां तथा खड़गवारा गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने चोरी से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया

शरमा के जय माता दी पाइप फैक्टरी पर सात लाख 46 हजार 323 रुपये लगाया जुर्माना

परसावां में श्री राम सर्विस सेंटर (पेट्रोल पंप) पर एक लाख 73 हजार 229 रुपये जुर्माना

रामगढ़ चौक.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शरमा, परसावां तथा खड़गवारा गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने चोरी से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पकड़े गये बिजली चोरों पर लाखों के जुर्माना के साथ-साथ संबंधित थाने में केस भी दर्ज कराया है. सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि बिजली चोरी की सूचना पर एक विशेष छापा दल का गठन किया गया. जिसमें उनके अलावा कनीय विद्युत अभियंता अनुराग प्रियम एवं रामगढ़ चौक प्रशाखा के कई कर्मी को शामिल किया गया. टीम ने शरमा स्थित जय माता दी पाइप फैक्टरी में छापेमारी की, जहां चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. जिसको लेकर बिजली उपभोक्ता सरोजनी देवी पर सात लाख 46 हजार 323 रुपये जुर्माना भारित करते हुए तेतरहाट थाना में बिजली चोरी का मामला भी दर्ज कराया है. वहीं परसावां स्थित श्री राम सर्विस सेंटर (पेट्रोल पंप) पर भी चोरी से बिजली उपयोग करते पाये जाने को लेकर मनोज कुमार पर एक लाख 73 हजार 229 रुपये जुर्माना लगाया तथा रामगढ़ चौक थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. खड़गवरा स्थित रामोतार लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी सेंटर के मनीष कुमार भी चोरी से बिजली उपयोग करते पाये गये. जिन पर एक लाख 23 हजार 639 रुपये जुर्माना भारित करते हुए रामगढ़ चौक थाना में मामला दर्ज कराया है. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है. बताया कि शरमा गांव में लगभग लोग बिजली चोरी से उपयोग कर रहे हैं. जिसे विभाग के वरीय अधिकारियों ने निशाने पर ले लिया है. सहायक विद्युत अभियंता ने कहा सरकार को हो रही लाखों रुपये के राजस्व की क्षति को देखते हुए कार्रवाई की गयी है. जिसका उद्देश्य बिजली चोरी को रोकना और राजस्व की हानि को कम करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel