चानन थाना में कनीय अभियंता द्वारा दिया गया आवेदननौ नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकीगुरुवार को विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई तथा अन्य कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने की मारपीटबिजली के आंख मिचौनी से परेशान ग्रामीण कर रहे थे हंगामाग्रामीणों द्वारा हंगामा के बाद सव स्टेशन में तोड़फोड़ व कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाचानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर-मननपुर पावर सव स्टेशन में गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा की गयी तोड़फोड़ व विभाग के एसडीओ, कनीय अभियंता व अन्य कर्मियों के साथ मारपीट मामले में शुक्रवार को जेई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज कराये गये प्राथमिकी में कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि 12 जून गुरुवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चानन के अंतर्गत सिर्फ 11 केवी रामपुर-मननपुर फीडर में सुबह सात बजे तकनीकी कारण से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी थी एवं अन्य फीडरों में विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. बाधित फीडर को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में रामपुर एवं मननपुर बाजार के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र के अंदर घुसकर ऑन ड्यूटी बटन चालक रामविलास कुमार व राजेश कुमार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया तथा वहां रखे सरकारी दस्तावेजों को क्षतिग्रस्त इधर-उधर फेंक दिया गया. जिसके बाद उनके द्वारा दूरभाष से चानन थाना को सूचना दी गयी, सूचना पर चानन थाना पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों की उग्र भीड़ को समझाने के बाद भी अन्य फीडरों का विद्युत आपूर्ति बहाल करने नहीं दिया गया. जिसके बाद कनीय अभियंता रवि कुमार, सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार व मानव बल के साथ विभागीय वाहन से उक्त फीडर के तकनीकी दोष को ठीक करने के लिए विद्युत सब स्टेशन पहुंचे. जैसे ही वाहन सव स्टेशन पहुंचा तो पुलिस बल की मौजूदगी में दर्जनों की संख्या में उग्र लोगों ने लाठी-डंडा व पत्थर से विभागीय वाहन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन का शीशा व लॉक टूट गया. उसके बाद वाहन में बैठे सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व अन्य के साथ हाथापाई व मारपीट करते हुए पैकेट में रखे पांच हजार रुपये निकाल लिया. इस मारपीट की घटना में हाथ-पैर में वाहन का टूटे शीशा चुभने के कारण हाथ-पैर जख्मी हो गया. इस तोड़फोड़ के कारण विभाग को करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई है. जिसके बाद 11 केवी रामपुर-मननपुर सब स्टेशन के तकनीकी दोष को दूर करते हुए सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति बहाल करायी गयी.
नौ नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
कनीय अभियंता द्वारा विभाग के एसडीओ व सव स्टेशन में तोड़फोड़ मामले में नौ को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. नामजद लोगों में रामपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र शहंशा कुमार, पशुपति सिंह के पुत्र गुंजन कुमार, लट्टन झा के पुत्र मिट्ठू झा, सिकंदर सिंह के पुत्र सूरज कुमार, परमानंद सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह, मननपुर बाजार निवासी सुरेश मोदी के पुत्र उमेश कुमार, रामदास साव के पुत्र विकास कुमार, राजगीर साव के पुत्र सोनू साव, अरविंद सिंह के पुत्र नीरज कुमार शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है