लखीसराय. मंगलवार को लखीसराय स्टेशन परिसर से एक शिक्षक के 5.75 लाख रुपये चोरी मामले में बुधवार को किऊल जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित शिक्षक मोहन कुमार ने बताया कि वे नया बाजार स्थित श्री दुर्गा हाईस्कूल में पदस्थापित हैं. वे बीती मंगलवार की दोपहर वे बेगूसराय जाने के लिए लखीसराय स्टेशन के उपरी पैदल फुटपाथ पर बैठा था. इस दौरान उसके पास के थैले 5.75 लाख रुपये की चोरी कर ली गयी. शिक्षक ने कहा कि 4.20 लाख पंजाब नेशनल बैंक व एसबीआई से 1.55 लाख रुपये निकासी की थी. सभी राशि को अपने पास के थैले में रख लिया था. इसके बार बेगूसराय जाने के लखीसराय स्टेशन पहुंचकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वे अपना रूमाल निकालकर मुंह पोछ रहे थे, इसी दरम्यान पलक झपकते ही राशि से भरा बैग चोरी हो गया. उन्होंने बताया कि उक्त बैग में राशि के अलावा पासबुक, आधार, पेन कार्ड व विद्यालय संबंधित महत्वपूर्ण कागजात थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष मसुदन प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, एवं सीसीटीवी के सहारे अपराधियों की पहचान करने में जुटे हैं. ———————————– तापमान अधिकतम- 33 न्यूनतम- 26
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है