हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को शिवसोना गांव में बिजली चोरी कर रहे लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रहा है. जिसको लेकर शिवसोना गांव में कनीय अभियंता अनुराग प्रियम के नेतृत्व में विद्युत आपूर्ति पर शाखा हलसी के मानव बल कृष्ण नंदन कुमार, नंदन कुमार एवं विकास कुमार द्वारा विद्युत चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. शिवसोना निवासी केशो यादव के पुत्र जीवन कुमार के द्वारा टोका लगाकर वैष्णवी पनीर भंडार में विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया, विद्युत चोरी करने को लेकर हलसी थाना में प्राथमिक की दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है