मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर गांव के आम बगीचे में फायरिंग मामले में मेदनीचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि सलारपुर निवासी नेमनारायण महतो के पुत्र प्रसादी महतो के बयान पर कांड संख्या 83/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदक प्रसादी महतो का कहना है कि उनके 27 वर्षीय पुत्र अंजनी कुमार वार्ड संख्या 12 में आम के बगीचे में आम की रखवाली कर रहा था. सलारपुर गांव के ही तीन लड़के 20 वर्षीय गोलू कुमार, 21 वर्षीय अनिमेश कुमार उर्फ चिक्कू व 21 वर्षीय सुमित कुमार हथियार से लैस होकर आया व उनके पुत्र अंजनी कुमार के गले से सोने का चैन छीनने लगा. उनके बेटे अंजनी कुमार ने इसका विरोध किया. इसी क्रम में छीना-झपट होने लगा. तभी गोलू ने हमारे बेटे के सिर पर गोली चला दिया, जो गोली सिर में लगकर छिटक गया और अंजनी कुमार जख्मी हो गया था, जिसका मुंगेर में इलाज चल रहा है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर सभी नामजद आरोपी के गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है