24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैस सिलिंडर से लीकेज की वजह से लगी आग, हजारों का नुकसान

थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात महेशपुर गांव में बुधवार की शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में लीकेज के कारण आग लगने से लगभग पचास हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी है

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात महेशपुर गांव में बुधवार की शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में लीकेज के कारण आग लगने से लगभग पचास हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. आग से घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, चौकी, बिछावन समेत अन्य सामान को गृहस्वामी नहीं बचा पाये. गांव में अफरातफरी का माहौल था कि चिंगारी से और घर नहीं जल जाये. ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड एवं स्थानीय थाना को फोन कर दिया. इसी बीच ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया और अन्य घरों को आग से बचाया गया. वहीं अग्निशामक देरी से पहुंची, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. प्राप्त जानकारी अनुसार बिरजू यादव के घर की महिलाएं बुधवार की देर शाम खाना बना रही थी और गैस में लीकेज से आग लग गया. पंचायत के मुखिया रंजीत मंडल ने आग लगी की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बिरजू यादव के घर गैस रिसाव से आग लगने से उनके घर पर काफी क्षति हुई है. आग पर काबू पाने के दौरान बिरजू यादव आंशिक रूप से जख्मी हो गये. इसकी जानकारी पीरीबाजार थाना के साथ साथ सूर्यगढ़ा अंचल को दे दी गयी है. पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel