पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के घोघी गांव स्थित बगीचे में सोमवार की देर संध्या भीषण आग लग गयी. सूचना पकर पीरीबाजार थाना से अग्निशामक मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार घोघी स्थित बगीचे में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. जो देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया. इसकी सूचना पीरीबाजार थाना एवं अग्निशमन दल को दिया गया. सूचना पर अग्निशामक दल के शिवम कुमार व टीम एक एमटी वाहन के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस आगलगी में स्थानीय निवासी सह चौरा राजपुर के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रो. शालीग्राम सिंह, पप्पू सिंह, रामचरित्र सिंह के आम व बांस के पौधे झूलस गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है