सूर्यगढ़ा. नंदपुर गांव में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर गोलीबारी हुई. मंगलवार अपराह्न करीब साढ़े आठ बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां दो राउंड फायरिंग हुई है. एक गोली नंदपुर गांव के रहने वाले सुनील सिंह के पुत्र अमरेश सिंह के पैर में लगी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए लखीसराय रेफर किया. लखीसराय के ममता इमरजेंसी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ली गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है