कवैया के गौशाला स्थित एक मकान में चल रहा था जुआ का अड्डा
लखीसराय.
कवैया थाना पुलिस ने गौशाला स्थित एक मकान से जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस गश्ती के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक अनामिका कुमारी को गुप्त सूचना मिली की गौशाला गली स्थित एक मकान में जुआ का अड्डा है. जहां कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक अनामिका दलबल के साथ गौशाला स्थित जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू के घर में छापेमारी दौरान एक कमरे में पांच लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया. जबकि मौके से 58 हजार रुपये नकदी बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कवैया रोड वार्ड संख्या 25 निवासी विजय प्रसाद के पुत्र निशांत कुमार के पास से 11 हजार चार सौ रुपये, वार्ड संख्या 21 गौशाला गली निवासी चंद्रचूर्ण साव के पुत्र गोपाल प्रसाद के पास से 13 हजार रुपये व तास के पत्ते, गौशाला गली निवासी रामनरेश राम के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू के पास से 96 सौ रुपये, गौशाला गली के ही रंजीत साहू के पुत्र शुभम कुमार के पास से दस हजार रुपये तथा नया बाजार वार्ड संख्या 26 निवासी महादेव साव के पुत्र महेश साव के पास से 14 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है