25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहरीले घास खाने से पांच मवेशी की मौत, पशुपालक हलकान

गंगा नदी किनारे लगे खेतों में उगे जहरीले हरे घास खाने से पांच भैंसों की मौत हो गयी है. यह हरी घास अत्यंत जहरीली साबित हुई, जिससे पशु बीमार होकर दम तोड़ गयी.

बड़हिया. गंगा नदी किनारे लगे खेतों में उगे जहरीले हरे घास खाने से पांच भैंसों की मौत हो गयी है. यह हरी घास अत्यंत जहरीली साबित हुई, जिससे पशु बीमार होकर दम तोड़ गयी. जानकारी के अनुसार खुटहा पूर्वी निवासी किसान के पांच भैंस इस घास को खाने के बाद अस्वस्थ हो गयी और कुछ ही समय में उनकी मौत हो गयी. मवेशी खुटहा पूर्वी निवासी चंदन कुमार के एक भैंस एवं निर्मल कुमार और रौशन कुमार के दो-दो गर्भवती भैंस भी इसी कारण मृत पायी गयी. ग्रामीण इस अप्रत्याशित घटना से काफी दुखी हैं और पशुओं की हानि को लेकर चिंता जता रहे हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से इस मामले में शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. पशुपालकों का कहना है कि यदि समय रहते इस घास की विषैली प्रकृति की जानकारी मिल जाती, तो वे अपने पशुओं को इससे दूर रख सकते थे. अब वे आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी सहायता की अपेक्षा कर रहे हैं. ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि पशुओं की इस अप्रिय मौत पर जल्द कदम उठाये जायेंगे.

शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवक गिरफ्तार

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग वार्डों से पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में बड़हिया वार्ड नंबर दो तारतार निवासी सुबोध दास, वार्ड संख्या एक कौआकोल निवासी प्रकाश महतो तथा वार्ड संख्या 19 इंग्लिश निवासी उमेश चौधरी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार ये तीनों शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शराबियों पर सख्त नजर रखी जा रही है तथा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel