बांका.
उत्पाद टीम ने जिले में विभिन्न जगहों से शराब के साथ पांच तस्कर व नौ शराबियों को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चांदन थाना के पैलवा गांव के समीप सदर थाना क्षेत्र के केलावारी निवासी बाइक सवार गुड्डु दास व चांदन थाना के सलौनिया निवासी रंजीत दास को एक लीटर चुलायी शराब के साथ गिरफ्तार किया. शरा्ब में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर ली गयी है. चांदन के पेलवा पुल के पास 1.750 लीटर विदेशी शराब के साथ भनरा निवासी दिवाकर यादव, अमरपुर थानां के भरको शीतला स्थान के पास भरको निवासी इंद्रदेव यादव को 26 लीटर चुलाई शराब, इंद्रपुर नवटोलिया के समीप गांव के ही मुन्ना यादव को 10 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा शराब सेवन के आरोप में विभिन्न जगहों से कुल नौ शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न जगहों पर छापेमारी का नेतृत्व विभाग के सअनि स्वीटी कुमारी, नेहा कुमारी, विश्वजीत कुमार एवं अनि मीनू कुमारी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है