लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पांच शराब तस्करों का देसी व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक शराबी को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे पुल के समीप से 180 एमएल ऑफिसर च्वाइस की 79 पीस में कुल 14.220 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान पश्चिम बंगाल के फुलबगान थाना क्षेत्र के नारकेल दागा मैन रोड कोलकाता निवासी विनोद यादव के पुत्र इंदर यादव के रूप में की गयी. वहीं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के तिनमुहानी मोड़ के समीप से निस्ता वार्ड नंबर नौ निवासी सुजीत यादव के पुत्र सह बाइक चालक सोहित कुमार एवं उसी गांव के मल्लू राम के पुत्र टिकल कुमार को रॉयल स्टैग की 375 एमएल की 24 पीस में कुल नौ लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उसकी बाइक को भी जब्त किया गया. इसी तरह हलसी थाना क्षेत्र के भनपुरा में छापेमारी के दौरान भनपुरा बेलदिया निवासी बासदेव चौधरी की पत्नी गीता देवी को दो लीटर देसी शराब के साथ तथा उसी गांव से विदेशी चौधरी की पत्नी उमा देवी को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि लखीसराय थाना क्षेत्र के जोकमैला वार्ड नंबर 18 निवासी बबलू साव के पुत्र संजीव कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है