लखीसराय.
मुहर्रम की पूर्व संध्या शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस ने पूरे शहर में वाहन से फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने जमुई मोड़ से लेकर विद्यापीठ चौक तक गये. इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील किया तथा कहा कि सौहार्दपूर्ण सिपल जुलूस निकालें. इस दौरान एसडीओ प्रभाकर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी सहित काफी संख्या में बाइक पर सवार सुरक्षा बल मौजूद थे. विदित हो कि उर्दू तारीख के दस को मुहर्रम मनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है