केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद ललन सिंह व सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने रिमोट का बटन दबाकर संयुक्त रूप से इन योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन
सूर्यगढ़ा विधानसभा का कोई एक भी ऐसा गांव नहीं, जहां सड़क का निर्माण न हो: ललन सिंह
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र सूर्यगढ़ा में कमला ऑयल सेंटर के समीप बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह एवं सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी द्वारा रिमोट का बटन दबाकर इन योजनाओं का संयुक्त रूप से शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया. मौके पर जनसंवाद कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जहां केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए.नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनायी
मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह एवं सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायी. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार को जंगल राज्य से मुक्त किया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 साल के शासन काल में राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार के राज्य में बिहार की सड़क बदहाल स्थिति में था लेकिन अब सड़कों का कायाकल्प हो चुका है. बिहार के किसी भी जगह से 5 घंटे में राजधानी पटना पहुंचा जा सकता है. क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि सूर्यगढ़ा विधानसभा का एक भी गांव ऐसा नहीं होगा जो सड़क से नहीं जुड़ेगा. अभी 95 फीसदी गांव को सड़क से जोड़ दिया गया है. मोबाइल रिपेयरिंग वैन के माध्यम से पुरानी सड़कों की मरम्मती हो रही है. 2004 तक सड़कों की स्थिति काफी दयनीय थी. लखीसराय शहर में बाइपास बनने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत हुई. आज बिहार के गांव-गांव तक बिजली पहुंच गयी है. हर गांव में विद्यालय का निर्माण किया गया है तथा वहां शिक्षकों की बहाली की गयी है. केंद्रीय मंत्री ने कहां की नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाये हैं. बच्चियों को साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृति योजना का लाभ देकर उन्हें विद्यालयों से जोड़ा गया है. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. अति पिछड़े को आरक्षण दिया गया. हम न्याय के साथ विकास कर रहे हैं. कुछ लोग मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री बना दीजिए. 20 वर्ष पहले के जंगल राज अब फिर बिहार की जनता नहीं आने देगी. पहले अपहरण, डकैती, फिरौती होता था आज भी घटना होती है लेकिन उसपर त्वरित कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि सूर्यगढ़ा एक विकसित विधानसभा होगा. सभी क्षेत्रों में विकास होगा. वहीं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए लखीसराय जिले में ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.पौधा भेंटकर एवं चादर देकर किया स्वागत
कार्यक्रम के शुरू में जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय मंत्री एवं सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री को पौधा भेंटकर एवं चादर ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह तथा डीडीसी सुमित कुमार ने सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का स्वागत किया. अन्य अतिथियों का भी स्वागत हुआ. डीएम मिथिलेश मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिवादन किया. कार्यक्रम का संचालन पटना से आये रवि सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष रामानंद मंडल, सूर्यगढ़ा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कुमोद कुमार ने अपनी बातें रखी. मौके पर एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, सीडीपीओ शिवम कुमार, नप उपसभापति शिवशंकर राम, आशुतोष कुमार, सुजीत कुमार, राजकुमार महतो, अमरजीत देवगन, सतीश कुमार गोलू सहित कई लोग मौजूद रहे.———————————————–चेंबर ने सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनने एवं यहां डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की, सांसद को दिया ज्ञापन सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनाये जाने एवं सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को लेकर बुधवार को मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन दिया. चेंबर द्वारा क्षेत्रीय संसद को दिये गये ज्ञापन में सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनाये जाने की मांग की गयी है. इसके अलावा सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में डिग्री कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय खोलने, सूर्यगढ़ा में 132 केभी पावर ग्रिड बनाये जाने, सूर्यगढ़ा में रेफरल अस्पताल खोलने तथा यहां एक इंडोर स्टेडियम बनाये जाने की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल कर रहे थे. मौके पर सचिव प्रेम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
—————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है