मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को चार पियक्कड़ को मेदनीचौकी पुलिस हिरासत में लिया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं. सूचना मिलने पर मेदनीचौकी पुलिस टीम छापेमारी कर उक्त चार शराब के नशे में मुंगेर सफियाबाद थानांर्गत जगदंबा फरदा गांव निवासी प्रमोद साह के पुत्र प्रतीक कुमार व इसी जिले के धरहरा थाना के मिर्जाचक लगमा निवासी स्व. हृदय नारायण चौधरी के पुत्र देवराज कुमार और मेदनीचौकी थानान्तर्गत अमरपुर निवासी स्व. मालिक महतो के पुत्र रवींद्र कुमार तथा बंशीपुर निवासी कपिलदेव महतो के पुत्र अमरजीत उर्फ करण कुमार को शराब के नशे में हंगामा करते पकड़ा गया. फिर चारो आरोपित को अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया. जहां डाक्टर ने अल्कोहल की पुष्टि की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है