मेदनीचौकी.
सूर्यगढ़ा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप को सोमवार को सूचना मिली कि खावा के पास एनएच 80 पर एक ट्रक में कालाबाजारी का चावल है. इसके मद्देनजर बीडीओ व चौकी थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन कर ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि ट्रक में कुल सात बोरी चावल था. फिर कालाबाजारी करने वाले के घर सुबह में छापेमारी की गयी. जहां से लगभग साढ़े चार सौ चावल की बोरी सूर्यगढ़ा एमओ के द्वारा जब्त किया गया. कालाबाजारी करने वाला फरार हो गया. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कालाबाजारी करने वाले शख्स को जल्द पकड़ने लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है