लखीसराय.
जिला पुलिस की तत्परता से शुक्रवार की शाम अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया. पुलिस ने चोरी की चार बाइक के साथ शेखपुरा का टॉप टेन अपराधी समेत चार को गिरफ्तार किया. शनिवार को एसपी अजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि अंतर जिला गिरोह के अपराधी बाइक चोरी व बिक्री करने के लिए लखीसराय जिला के कवैया थाना क्षेत्र आने की सूचना के उपरांत गिरोह में शामिल अपराधी कर्मी को पकड़ने व वाहन चेकिंग करने के लिए एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में डीआइयू टीम के साथ एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया तथा लखीसराय जिला के सभी थाना को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सतर्कतापूर्वक वाहन चेकिंग करने के लिए निर्देशित दिया था. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल ने तकनीकी वं मानवीय सूचना संकलन के आधार पर तथा वाहन चेकिंग के दौरान कवैया थाना के पचना रोड बाइपास चौक के समीप एक संदिग्ध बाइक पर सवार तीन व्यक्ति को देखा गया, जिसे राकने के लिए कहा गया तो वे सभी बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया व बाइक को जब्त की गयी. धराये अपराधियों की निशानेही पर लखीसराय रेलवे स्टेशन के पार्किंग से दो बाइक को जब्त की गयी. इसके बाद पकड़ाये अपराधियों ने बताया कि दो बाइक अमहरा थाना क्षेत्र के गंगटा निवासी योगेंद्र केवट के पुत्र अशोक केवट को बेच दी व पूर्व में भी चोरी की बाइक अशोक केवट के पास ही बिक्री करने की बात कही. एसपी ने बताया कि अनुसंधान में पता चला कि गिरफ्तार शेखपुरा जिला के पनहेसा गांव निवासी आदित्य सिंह के पुत्र हर्ष कुमार उर्फ सुमन शेखपुरा जिला का टॉप 10 अपराधी है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था. हर्ष के विरुद्ध विभिन्न जिला में कई कांड दर्ज हैं. इसके अलावे धराये अपराधियों में नवादा जिला के रेवरा गांव निवासी विपिन सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार, लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के संजय सिंह के पुत्र प्रेमरंजन कुमार व अमहरा थाना क्षेत्र के गंगटा गांव निवासी योगेंद्र केवट के पुत्र अशोक केवट शामिल है. जबकि चार बाइक में एक होंडा साइन, दो स्पेलेंडर प्लस व एक ग्लैमर शामिल है, वहीं तीन मोबाइल जब्त किया गया. छापेमारी दल में पुअपनि चंदना कुमारी, दिलीप कुमार चौधरी, सुबोध कुमार चौधरी, पीटीसी मित कुमार, डीआई टीम व कवैया थाना में डायल 112 की प्रतिनियुक्त सिपाही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है