24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देशी-विदेशी शराब के साथ दो महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 76 लीटर देशी शराब व आठ लीटर विदेशी शराब के साथ दो महिला सहित कुल चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान पायी सफलता

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 76 लीटर देशी शराब व आठ लीटर विदेशी शराब के साथ दो महिला सहित कुल चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस दौरान एक शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहा. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी बिशनपुर में छापेमारी के दौरान विदेशी शराब के साथ पिपरिया थाना क्षेत्र के मुड़वरिया निवासी संजय यादव के पुत्र अनुराज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से ऑफिसर चॉइस कंपनी के 180 एमएल की 45 बोतल में बंद कुल आठ लीटर एक एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी है. वहीं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में छापेमारी के दौरान पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर आठ निवासी अवधेश पासवान के पुत्र मनोज कुमार को 45 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी उसी के गांव के निवासी शिवजी साव का पुत्र गुड्डू कुमार फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस उनकी बाइक को भी जब्त किया है. इसके साथ ही बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर छापेमारी के दौरान जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरडीहा गांव निवासी मुनेसर हांसदा की पत्नी रेशमी टुडू को नौ लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि बड़हिया के ही डुमरी पलानी में छापेमारी के दौरान जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के ही कठौतिया गांव निवासी भोक्ता किस्कू की पत्नी बड़की हेम्ब्रम को 22 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel