सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने शनिवार एवं रविवार के बीच रात में रहाटपुर गांव में छापेमारी पर इसी गांव के रहने वाले अभियुक्त मकेश्वर सिंह उर्फ मक्कू सिंह तथा उसके पुत्र चंदन कुमार उर्फ चंदन सिंह को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की दोनों पिता-पुत्र सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 102/25 मामले में नामजद है. इनके खिलाफ हथियार से लैस होकर गोली चलाने एवं मारपीट करने का आरोप है. चननिया गांव के रहने वाले अरविंद यादव द्वारा मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना 16 अप्रैल 2025 की है. जिसमें आरोपी पक्ष पर मारपीट करने तथा राइफल से गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता के हाथ में गोली लगी. घटना के बाद से मामले के अभियुक्त पिता-पुत्र फरार चल रहे थे. इधर, रहाटपुर गांव से पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले शिवकुमार सिंह के दो पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी रंजीत कुमार उर्फ रंजीत सिंह तथा शिव शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वर्ष 2015 में इनके खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 137/15 के तहत प्राथमिकी की दर्ज करायी गयी थी. उक्त मामले में न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वारंटी दोनों भाई को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है