बड़हिया.
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 5, 6, 8, 9 और 10 के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है. वार्ड संख्या एक में रामजानकी विद्यालय, वार्ड संख्या छह में कृष्ण मध्य विद्यालय तथा वार्ड संख्या नौ स्थित महावीर धर्मशाला में शिविर लगाये गये थे. इन स्थानों पर सुबह से ही लोग अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में भाग लिया. योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज देशभर के सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है. नगर परिषद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को मौके पर ही सहायता प्रदान की जा रही है. कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने के लिए कर्मियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं. इस पहल से स्थानीय जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कई ऐसे लोग जिन्होंने अब तक योजना का लाभ नहीं उठाया था, वे भी इस शिविर के माध्यम से जुड़े. इसे लेकर नगर परिषद द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को इस योजना की जानकारी दी जा रही है. नगर परिषद के पदाधिकारियों ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ लें और अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करें. मौके पर नगर के कई कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है