22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व संग्रहालय दिवस पर लखीसराय संग्रहालय में मिलेगा निशुल्क प्रवेश

मुख्यालय के बालगुदर स्थित लखीसराय संग्रहालय को प्रातः 10 बजे से संध्या छह बजे शाम तक सभी दर्शकों के लिए निशुल्क खुला रहेगा

लखीसराय.

विश्व संग्रहालय दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से एक विशेष पहल की गयी है. डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के बालगुदर स्थित लखीसराय संग्रहालय को प्रातः 10 बजे से संध्या छह बजे शाम तक सभी दर्शकों के लिए निशुल्क खुला रहेगा. इस अवसर पर आम जनता, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और इतिहास प्रेमियों को संग्रहालय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को देखने और समझने का सुनहरा अवसर मिलेगा. विश्व संग्रहालय दिवस हर साल 18 मई को मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य समाज में संग्रहालयों की भूमिका और ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. संग्रहालय जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पुरातात्विक धरोहर को संजोये हुए हैं. लखीसराय संग्रहालय बिहार का दूसरा सबसे बड़ा संग्रहालय है तथा एक विशिष्ट स्थान रखता है. यहां प्रदर्शित प्रमुख वस्तुओं में सिक्कों का संग्रह, स्थानीय हस्तशिल्प तथा अन्य ऐतिहासिक धरोहर शामिल है. साथ ही प्राचीन मूर्तियां एवं शिलालेख भी हैं. जिनमें गुप्तकालीन और पालवंश की कलाकृतियां विशेष स्थान रखती हैं. डीएम ने कहा कि संग्रहालय हमारी सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक है, संग्रहालय जिले की गौरवशाली विरासत को दर्शाता है. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग, विशेषकर युवा पीढ़ी, यहां आकर अपने इतिहास से जुड़े. उन्होंने सभी नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाने और संग्रहालय का भ्रमण करने का आग्रह किया. मौके पर विश्व विरासत दिवस क्विज में शामिल विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel