शंभुगंज.
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की मालडीह पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन मालडीह में रविवार को श्री नागेश्वर आर्थो एण्ड ट्रामा सेंटर भागलपुर द्वारा मालडीह पंचायत के मुखिया अनार देवी के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भागलपुर के सुप्रसिद्ध हड्डी, नश, रीढ़ रोग विशेषज्ञ डा. कन्हैया लाल गुप्ता द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं निशुल्क दवाई का वितरण किया गया. वहीं डा. कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि इस तरह का शिविर हर महीने अलग अलग जगहों पर लगाकर गरीबों का उत्थान करना है. शिविर में लगभग सैकड़ों से ज्यादा लोगों का जांच कर दवाई दी गयी. वहीं शिविर को सफल बनाने में मुखिया अनार देवी, मुखिया प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार सिंह, नागेश्वर आर्थो एण्ड ट्रामा सेंटर के मार्केटिंग एरिया मैनेजर आशीष कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, तपन कुमार, आकाशदीप कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है