23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं की आकांक्षाओं को जल्द करें पूरा : डीएम

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम से संबंधित जीविका पोर्टल पर अंकित महिलाओं की आकांक्षाओं व मांगों के निष्पादन के लिए सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

लखीसराय.

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम से संबंधित जीविका पोर्टल पर अंकित महिलाओं की आकांक्षाओं व मांगों के निष्पादन के लिए सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान डीएम ने महिला संवाद कार्यक्रम की भी समीक्षा की. डीएम ने बताया कि सभी विभागीय पदाधिकारियों का लॉगिन आइडी एवं पासवर्ड क्रिएट किया गया है. वे अपने लॉगिन आइडी और पासवर्ड से जीविका पोर्टल पर लॉगिन कर अपने-अपने विभाग से संबंधित महिला संवाद के दौरान महिलाओं द्वारा दर्ज की गयी आकांक्षाओं को निष्पादित करने हेतु आवश्यक कार्य त्वरित रूप से कार्य करें. मौके पर अधिकारियों को एप में लॉगिन से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान कराया गया. डीएम ने बताया कि जिला में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, प्रत्येक दिन अलग-अलग जीविका संगठनों के द्वारा अपनी आकांक्षाओं एवं मांगों को जीविका पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है. ऐसी सारी आकांक्षाएं पोर्टल के माध्यम से सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को फॉरवर्ड किया जा रहा है. ऐसे सारी आकांक्षाओं का निष्पादन विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर नहीं हल होने वाले समस्याओं को राज्य स्तर पर फॉरवर्ड करेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के नीरज कुमार तथा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel