22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: घर से फरार हुई युवती को ट्रेन में युवक से हुआ प्यार, लखीसराय ले जाकर लड़के ने किया गलत काम

Bihar News: घर से फरार हुई युवती की ट्रेन में एक युवक से मुलाकात हुई, बातचीत के दौरान प्यार हुआ. युवक उसे लखीसराय ले गया, जहां दोस्तों संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, बाकी की तलाश जारी है.

Bihar News: लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.

क्या है मामला?

गुरुवार की अहले सुबह कवैया थाना क्षेत्र के दालपट्टी स्थित श्री दुर्गा बालिका हाई स्कूल के पास एक युवती को रोते देख स्थानीय लोगों ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने अपनी आपबीती सुनाई. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कवैया थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अपने साथ लेकर पूछताछ की, जिसमें चौंकाने वाली बातें सामने आईं.

ट्रेन में हुआ प्यार, फिर दोस्तों संग मिली हैवानियत

पीड़िता ने बताया कि वह बेगूसराय जिले की रहने वाली है और सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर स्थित अपने नानी घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. बुधवार को परिवार के एक सदस्य से विवाद होने के कारण वह घर छोड़कर स्टेशन पहुंची और ट्रेन में बैठ गई. ट्रेन में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिससे कुछ मिनटों की बातचीत में ही उसे प्यार हो गया. युवक ने भरोसा दिलाया कि वह उसे अपने साथ रखेगा और इसी बहाने उसे लखीसराय ले आया.

दिनभर घुमाया, फिर दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम

लखीसराय पहुंचने के बाद युवक ने दिनभर उसे शहर में घुमाया और अपने तीन-चार दोस्तों से मिलवाया. उसने युवती के साथ होटल में खानपान किया और फिर कोर्ट एरिया व अन्य जगहों पर उसे पैदल और बाइक से घुमाता रहा. रात होते ही वह अपने साथियों के साथ उसे मंडल कारा के पीछे एक झोपड़ी में ले गया, जहां पांच लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी उसे बाइपास रोड पर छोड़कर फरार हो गए.

SDPO ने जांच कर दिए निर्देश

घटना की जानकारी मिलते ही SDPO शिवम कुमार ने कवैया थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने पीड़िता से पूछताछ की और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू करवाई. उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो कवैया थाना क्षेत्र से और एक अन्य जिले के अलग क्षेत्र से पकड़ा गया है.

SP ने दिया आश्वासन, सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे

लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र में हुई इस जघन्य घटना को लेकर पुलिस पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़े: स्कूल में जाम छलका रहे थे गुरुजी, विडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड

समाज में बढ़ती घटनाओं पर चिंता

यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है. पुलिस की तत्परता से तीन आरोपी तो गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक ऐसे अपराधी बेखौफ होकर महिलाओं के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे? पुलिस प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel