26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालिकाओं ने ली बाल विवाह नहीं करने की शपथ

जिला अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में प्रखंड के शर्मा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रामगढ़ चौक

. जिला अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में प्रखंड के शर्मा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्राओं को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. जिसमें महिला शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संकल्प: हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, वन स्टॉप सेंटर, प्रयोजन जैसे योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ समाज कल्याण विभाग और राज्य सरकार द्वारा लड़कियों/महिलाओं के सहयोग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. महिला सुरक्षा के संदर्भ में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया गया है. राज्य की महिलाएं किसी भी समय सुरक्षा संबंधी शिकायत इस नंबर पर कर सकती है. मौके पर महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जेंडर विशेषज्ञ अमित कुमार, वार्डन सह शिक्षिका रीना कुमारी एवं दर्जनों बालिकाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel