मतदाता सूची पुनरीक्षण. ऑफलाइन भरे गये व ऑनलाइन अपलोड किये गये फॉर्म की बूथ वाइज की गयी समीक्षा
एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप कर दिया जायेगा प्रकाशित
एक सितंबर तक दर्ज करायी जा सकेगी दावा आपत्ति
लखीसराय.
जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान सभी निर्वाचक निबंधन, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे. बैठक में ऑफलाइन भरे गये फॉर्म एवं ऑनलाइन अपलोड किये गये फॉर्म की समीक्षा 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र व 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों की बूथ वाइज की गयी. डीएम ने निर्देश दिया कि नये अतिरिक्त बूथ के लिए बीएलओ की सूची उपलब्ध करायें. वैसे बीएलओ जिनकी प्रतिनियुक्ति या स्थानांतरण कहीं दूसरे जगह हो गया है. उसके जगह पर नये बीएलओ को प्रतिनियुक्ति की जाय. सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दें कि मतदाता सूची के दावा आपत्ति के लिए किस तरह से कार्य किया जाना है. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्र का नाम संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मिलान करवा लें, ताकि समय रहते मतदान केंद्र के नाम में सुधार किया जा सके. ज्ञात हो कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरुआत 25 जून 2025 से हुई थी. प्रथम चरण में 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र जमा करने का अवसर प्रदान किया गया. इस चरण में मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया. आगामी चरण के तहत, मतदाता सूची का प्रारूप एक अगस्त 2025 को प्रकाशित किया जायेगा. इसके पश्चात, एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दर्ज करने की अवधि निर्धारित की गयी है. इस दौरान मतदाता अपनी सूची में सुधार, नाम जोड़ने या हटाने जैसे अनुरोध प्रस्तुत कर सकेंगे. प्राप्त दावों और आपत्तियों का निष्पादन 25 सितंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा. बैठक में एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा, सभी बीडीओ, सभी बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है