21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाये सरकार, घर में देखभाल करने वाला नहीं है कोई : कौशल्या

एक दर्जन से अधिक गांव में महिला संवाद का किया गया आयोजन

दामोदरपुर गांव में आयोजित महिला संवाद में वृद्ध महिला कौशल्या देवी ने कहा

लखीसराय.

गांव के विकास के साथ ही समाज सुधार अभियान के तहत शराबबंदी व सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन जैसे बाल विवाह उन्मूलन, दहेज मुक्त विवाह के प्रति संकल्प एवं लोगों को जागरुक करने के लिए महिला संवाद कार्यक्रम एक बेहतर मंच बना हुआ है. जिसमें गांव की महिलाएं एवं छात्राएं अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति सजग दिख रही हैं. वहीं अपने गांव के विकास के लिए निति निर्धारण कर रही हैं. संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया जा रहा है. योजनाओं से मिले लाभ और योजना से लाभ लेने की प्रक्रिया को भी बताया जा रहा है. लखीसराय सदर प्रखंड अंतर्गत दामोदरपुर गांव की वृद्ध कौशल्या देवी ने सरकार से वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की है. उनके घर में कोई भी उनकी देखभाल करने वाला नहीं है. ऐसे में वो चाहती हैं कि वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ रुपये से बढाकर एक हजार रुपये कर दी जाये.मंगलवार को लखीसराय सदर में प्रगति ग्राम संगठन द्वारा महिसोना गांव में एवं भविष्य ग्राम संगठन द्वारा दामोदरपुर गांव में, रामगढ़ चौक में प्रगति ग्राम संगठन द्वारा नंदनामा गांव व शक्ति ग्राम संगठन दवारा नोनगढ़ गांव में, सूर्यगढ़ा में ज्ञान ग्राम संगठन द्वारा सलेमपुर एवं सुहानी ग्राम संगठन द्वारा कवादपुर गांव में, हलसी में प्रगति ग्राम संगठन द्वारा प्रतापपुर गांव में एवं विहान ग्राम संगठन द्वारा शिरखिंडी गांव में तथा चानन में हंस ग्राम संगठन द्वारा लाखोचक एवं प्रगति ग्राम संगठन द्वारा महेशलेटा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

45 हजार से अधिक महिलाओं व छात्राओं ने सहभागिता दिखायी

जिले में अबतक 45 हजार से अधिक महिलाएं एवं छात्राएं महिला संवाद कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखायी हैं और सरकार पर अपना विश्वास जताते हुए अन्य योजनाओं एवं कार्यों के अनुपालन हेतु अपनी मांग रखी हैं. यूं तो एक महिला संवाद कार्यक्रम से लगभग 30 मांग, इच्छाएं एवं आकांक्षाएं दर्ज की जा रही हैं और इन सभी को उपस्थित सभी महिलाओं एवं छात्राओं का समर्थन प्राप्त होता है. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान सिर्फ और सिर्फ विकासात्मक कार्य और उनके अनुपालन पर मंथन के साथ योजनाओं से मिले लाभ पर चर्चा हो रही है. हलसी में खेती कार्य से जुडी महिलाएं खेत के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने से परेशान हैं. लिहाजा वो जिला प्रशासन से खेत के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग की हैं. वहीं सूर्यगढ़ा में महिलाओं ने कहा कि गांव में चौक-चौराहे पर चापाकल की व्यवस्था की जानी चाहिए. इसी तरह महिलाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, आवास एवं पेंशन आदि पर चर्चा कर रही हैं और इनसे वंचित महिलाओं एवं छात्राएं को समुदाय स्तर पर लाभ देने की मांग कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकने हेतु सामूहिक शपथ का भी आयोजना प्रतिदिन किया जा रहा है. साथ ही नशा मुक्त समाज के निर्माण एवं घरेलू हिंसा को रोकने के लिए भी संकल्प लिया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं को महिलाओं को कन्या उत्थान योजना, महिला हेल्पलाइन, सतत जीविकोपर्जन योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना आदि को लेकर जागरूक किया जा रहा है. योजनाओं की जानकारी एवं सफलता से संबंधित फिल्मे भी दिखायी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel