हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अजगैब बाबा के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में दादा-पोते के घायल होने की बात कही जा रही है. घायल की पहचान लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बालगुदर निवासी सुबोध पांडे के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र नीरज पांडेय व उसके दादा 70 वर्षीय बिंदेश्वरी पांडे के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार नीरज पांडे अपने दादाजी के साथ सिकंदरा से लखीसराय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होने से दोनों घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ शंभू कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है