लखीसराय.
जिले में जमीन खरीदगी-बिक्री, दावा व शराब की मुखबिरी करने में लोगों की लगातार हत्या की जा रही है. हत्या का कारण एक ही जमीन को दो-तीन लोगों द्वारा रजिस्ट्री करा ली जाती है और फिर वहीं जमीन दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न करा देता है, जिससे कि हत्या करने और कर देने की वारदात का अंजाम दिया जाता है. वलीपुर के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमा सिंह एवं वलीपुर पंचायत के वार्ड सदस्य पुत्र चंदन कुमार की हत्या भी विवादास्पद जमीन पर दावा एवं खरीद बिक्री के विवाद में सुपारी किलर ने अंधाधुन गोलियां चला कर दी. मुखिया चंदन कुमार की पत्नी पल्ववी कुमारी थाना में दिये गये आवेदन स्पष्ट कहा है जमीन विवाद को लेकर उनके पति को जान से मारने की धमकी दी गयी थी, जिसको को एक मई 2025 को थाना में आवेदन भी दिया गया था. प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक स्पष्ट किया है कि मुखिया की हत्या विवादास्पद जमीन पर दावा एवं खरीद विक्री के कारण की गयी है. शहर में सबसे पहले जमीन खरीद बिक्री को लेकर तीन साल पूर्व दिन दहाड़े चितरंजन रोड रानी सती मंदिर के सामने अशोक महतो उर्फ पप्पू महतो को उसके कार में गोलियां से छलनी कर दिया गया था. पप्पू की हत्या सुपारी किलर द्वारा की गयी थी, जिसके बाद झुलौना गांव के समीप शहर के व्यवसायी गौतम साव की हत्या जमीन की खरीद बिक्री को लेकर ही कर दी गयी थी. गौतम साव एक जमीन देखने के लिए बाइक से जा रहा था, कि रास्ते में ही रोककर दो युवक ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी. जमीन खरीद-बिक्री के कारण दो साल पूर्व अलीनगर निवासी पवन कुमार सिंह की हत्या बायपास पुल के समीप कर दी. पवन सिंह को भी एक जमीन दिखाने के लिए बाइपास बुलाया गया था. इस तरह जमीन की खरीद एवं बिक्री के चलते एक के बाद एक की हत्या होती रही, हालांकि पुलिस हत्या के बाद दोषी को पकड़ने व उद्भेदन में सफलता पाती रही है. वहीं समाचार पत्र के एजेंट रमेश सिंह की हत्या शराब मुखबिरी करने के आरोप में कर दी गयी थी, इस तरह शराब की मुखबिरी के आरोप में भी शहर में हत्या हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है