लखीसराय. रोटरी क्लब लखीसराय के स्थानीय कार्यालय ममता क्लिनिक परिसर में सोमवार की देर शाम बहुचर्चित समाजसेवी व रोटरी बिहार-झारखंड के पूर्व डीजी रोटेरियन गोपाल खेमका को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व गोपाल खेमका की उनके पटना स्थित निवास स्थान पर ही हत्या हो गयी थी. मौके पर लखीसराय रोटरी क्लब के फाउंडर अध्यक्ष डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, पूर्व सत्राध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, सत्राध्यक्ष ई. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव रामयतन कुमार, डॉ संतोष कुमार, अरविंद कुमार भारती, ई. सुरेश प्रसाद सिंह, पुष्पा सिंह, सुधा झा, मुनींद्र झा, डॉ अरुण कुमार, संजय कुमार आदि लोगों ने दिवंगत रोटेरियन समाजसेवी गोपाल खेमका के परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए समाज में बढ़ रहे अपराध के प्रति रोष व्यक्त किया तथा उनके सेवाभाव को याद किया. जिले के सहूर मध्य विद्यालय में उनके द्वारा प्रदत्त स्टील के बने हैंड वाशिंग स्टेशन जिसे उन्होंने मॉडल के तौर पर लगाया था तथा जिले के अन्य विद्यालयों में और भी हैंड वाशिंग स्टेशन लगाने की बात कही थी. समाजसेवा के प्रति समर्पित दिवंगत रोटेरियन को उनके समाज के प्रति किये उत्कृष्ट कार्य के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है