24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दूसरे को रंग-अबीर लगाकर मनायी होली की खुशियां

रंगों का त्योहार होली के पहले क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है.

सूर्यगढ़ा. रंगों का त्योहार होली के पहले क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है. जिसके बीच लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर जहां खुशियों का इजहार कर रहे हैं. वहीं रंगों का त्योहार जो उमंगित करता है. इसी ढंग का जीवन उमंग के तरंग में सालों भर बिताता रहे, इसके लिए एक दूसरे को शुभ होली की मुबारकबाद देते हैं. मंगलवार को कजरा स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर ब्रह्मा बाबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके पूरे समाज व देश दुनिया में खुशी व शांति की कामना की. उक्त आशय की जानकारी देते हुए कजरा स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय पाठशाला के संचालिका संतोषी बहन ने बताया कि जितने भी हम पर्व व त्योहार मनाते हैं उनमें मुख्य बातें हैं भगवान का अवतरित होने की बात. होली भी बुराइयों का नास कर अच्छाइयों पर काबिज होने का एक रंगारंग त्योहार माना जाता है. जिसमें हम अपने जिंदगी को प्रभु के रंग में मिलाते हुए जीने की कला सीखते हैं. मौके पर ललीता बहन, सुनीता बहन, सीता माता, भाई सुधीर, विजय भाई, दशरथपुर, बरियारपुर, कजरा, श्रीघना इत्यादि गांव से दर्जनों ब्रह्माकुमारी बहन एवं भाई सम्मिलित होकर होली मिलन समारोह को नृत्य व संगीत के साथ समापन करते हुए शिव बाबा के प्रसाद भोग के रूप में ग्रहण किया.

पेंशनर समाज ने हर्षोल्लास से मनाया होली मिलन समारोह

मेदनीचौकी. बिहार पेंशनर समाज सूर्यगढ़ा पूर्वी अमरपुर के सम्मिलित टीम ने मंगलवार को श्रीमती चिंता नारायण सिंह की अगुवाई में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया. अमरपुर के नवनिर्मित पेंशनर भवन में होली मिलन समारोह के दौरान एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिले व आपस में एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दी. मौके पर सचिव अनिमेष कुमार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सदस्य उमेश मंडल, गिरेंद्र प्रसाद सिंह, गणपति पासवान, चंद्रदेव प्रसाद सिंह, प्रभात सिंह, विष्णुदेव प्रसाद शाह, महेंद्र शाह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel