सूर्यगढ़ा.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिविर आयोजित कर 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क एचपीवी टीकाकरण किया गया. मौके पर डीआईओ डॉ अशोक भारती मौजूद रहे.इस शिविर में 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर में विद्यालय की 20 छात्राओं कोएचपीवी टीका लगाया गया .जो गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है. डीआईओ ने बताया कि यह टीका अनिवार्य रूप से सभी बच्चियों को देना है, लेकिन जो बालिकाएं दमा, टीबी आदि गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें यह टीका डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लगवाना चाहिए. यह टीका खाली पेट नहीं लेना चाहिए, भोजन करने के बाद ही टीकाकरण कराया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है