राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट व जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
समाहरणालय के समक्ष धरना के माध्यम से डीएम को सौंपा मांग पत्र
लखीसराय.
जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउंडेशन) के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया. धरना में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी उपस्थित हुए. धरना के माध्यम से जनसंख्या विस्फोट व जन सांख्यिकीय असंतुलन जैसी भीषण समस्या से उत्पन्न हो रहे संभावित गृह युद्ध के खतरे को रोकने के लिए डीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अंकुश लगाने में एक-एक पल की देरी भारत और भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति ही विघटनकारी साबित हो सकती है. भारत जनसंख्या में धार्मिक असंतुलन के कारण विघटन के दंश का प्रत्यक्ष भुक्तभोगी है, जिलाध्यक्ष कहा कि विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच जनसंख्या का अनुपात वर्तमान अनुपात के अनुसार बनाये रखने के उद्देश्य से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर संगइन द्वारा विगत लगभग 12 वर्षों से हजारों छोटी बड़ी सभाएं, धरना प्रदर्शन, सांसद- संवाद कार्यक्रम, राष्ट्रपति सहित महत्वपूर्ण लोगों से भेंट आदि के रूप में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक डॉ इंद्रेश कुमार तथा केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. मौके पर अमरजीत रंजन, धनंजय विभोर, सुनील कुमार शर्मा, अमित सागर, अनय कुमार, अमित कुमार बमबम, विवेक कुमार, रूपेश कुमार, अंजनी देवी, नीतू सिंह, गुंजन कुमारी, शांति देवी, अशोक कुमार, प्रह्राद कुमार, आदित्य कुशवाहा, सुमन सौरभ, कवींद्र कुमार, श्याम कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, लक्की कुमार, विश्वनाथ मांझी, ओम कुमार, दिनेश महतो, रितेश कुमार, जय शंकर प्रसाद, मुन्ना मंडल, शत्रुध्न कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, प्रमोद कुमार, बबलू कुमार, कपिल कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है