लखीसराय.
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को डीडीसी सुमित कुमार की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में छत वर्षा जल संचयन की संरचनाओं का निर्माण एवं युवाओं में अभियान संबंधी जागरूकता के प्रचार पर परिचर्चा की गयी. सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार द्वारा डीडीसी एवं अन्य मंचासीन पदाधिकारियों को नव पौध देकर स्वागत किया गया. जिसके बाद मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गयी. मौके पर अरुण कुमार द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को परिचर्चा के विषय वस्तु से अवगत कराते हुए जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत शिक्षा विभाग की योजना एवं उसका कार्य एवं प्रगति की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गयी. परिचर्चा में डीडीसी के अलावा डायरेक्टर डीआरडीए नीरज आनंद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार के साथ अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है