26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषकों को योजनाओं व उन्नत उत्पादन दी जानकारी

जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने हलसी केवीके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार चौधरी, डॉ रेनू कुमारी, डॉ. बीके सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिंह ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गुरुवार को हलसी प्रखंड के धीरा, दीरा, रघुनंदन बीघा, पंदोल कनियर, भानपुरा आदि गांव में पहुंचकर किसानों को उन्नत खेती व कृषि योजनाओं की जानकारी दी

डीएओ ने कृषि वैज्ञानिक व कृषि समन्वयक के साथ चलाया विकसित कृषि संकल्प

लखीसराय.

जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने हलसी केवीके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार चौधरी, डॉ रेनू कुमारी, डॉ. बीके सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिंह ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गुरुवार को हलसी प्रखंड के धीरा, दीरा, रघुनंदन बीघा, पंदोल कनियर, भानपुरा आदि गांव में पहुंचकर किसानों को उन्नत खेती व कृषि योजनाओं की जानकारी दी. डीएओ ने बताया कि किसानों को सोयाबीन, हरी मिर्च, मक्का, टमाटर स्वीट कॉर्न बेबी कॉर्न एवं भेजो लगाने का विधि बताया गया और किसान इन फसलों के लिए कृषि विभाग से किस तरह अनुदान की राशि प्राप्त कर सकते हैं इसकी भी जानकारी दी गयी. किसानों को मौसम अनुकूल खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. किसानों को कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन की जानकारी दी गयी. इसके अलावे फसलों का बाजार के बारे में भी किसानों को बताया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले के हलसी, रामगढ़ चौक, चानन, लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा के 90 गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel